DRDO CEPTAM 11 Recruitment 2025: डीआरडीओ में सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट-बी और टेक्निशियन-ए के 764 पदों पर भर्ती का शॉर्ट नोटिस जारी

DRDO CEPTAM 11 Recruitment 2025: डीआरडीओ ने सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट-बी और टेक्निशियन-ए पदों पर भर्ती का शॉर्ट नोटिस जारी कर दिया है। इसके लिए महिला और पुरुष अभ्यर्थियों से ऑनलाइन मोड में आवेदन फॉर्म आमंत्रित किए गए हैं। DRDO CEPTAM-11 भर्ती का उद्देश्य देश में डिफेंस रिसर्च और टेक्निकल वर्कफोर्स को मजबूत करना है। ऑनलाइन आवेदन 09 दिसंबर 2025 से शुरू होंगे। विस्तृत नोटिफिकेशन जल्द जारी किया जाएगा।

DRDO CEPTAM 11 Recruitment 2025 Overview

Recruitment OrganizationDefence Research & Development Organisation (DRDO)
Post NameSr Technical Assistant-B, Technician-A
Advt No.CEPTAM-11
Vacancies764 Posts
Salary/ Pay ScaleSTA-B Level 6 (₹35400-112400), Tech-A Level 2 (₹19900-63200)
Job LocationAll India
Mode of ApplyOnline
Last Date FormNotify Later
Official Websitedrdo.gov.in

DRDO CEPTAM 11 Recruitment 2025 Vacancy Details

DRDO CEPTAM-11 भर्ती में कुल 764 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाएगी।

पद का नाम (Post Name)कुल रिक्तियाँ (Total Vacancies)
Senior Technical Assistant-B (STA-B)561
Technician-A (Tech-A)203
कुल (Total)764

DRDO CEPTAM 11 Recruitment 2025 Important Dates

DRDO CEPTAM 11 भर्ती 2025 का शॉर्ट नोटिस 02 दिसंबर 2025 को जारी किया गया। ऑनलाइन आवेदन 09 दिसंबर 2025 से शुरू होंगे। विस्तृत विज्ञापन (Full Notification) जल्द जारी किया जाएगा।

DRDO CEPTAM 11 Recruitment 2025 Application Fee

इस भर्ती में सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क ₹100 रखा गया है, जबकि एससी-एसटी, पीडब्ल्यूडी एवं सभी महिला अभ्यर्थियों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।

DRDO CEPTAM 11 Recruitment 2025 Age Limit

DRDO CEPTAM-11 भर्ती के लिए आयु सीमा 18 से 28 वर्ष तक निर्धारित है। आयु की गणना की तिथि विस्तृत नोटिफिकेशन के साथ जारी की जाएगी। आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

DRDO CEPTAM 11 Recruitment 2025 Educational Qualification

Post NameVacanciesQualification
Senior Technical Assistant-B561B.Sc OR Diploma in Related Engineering Stream
Technician-A20310th Pass + ITI in the Related Trade

DRDO CEPTAM 11 Recruitment 2025 Selection Process

DRDO CEPTAM-11 भर्ती में अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। Technician-A पद के लिए लिखित परीक्षा के बाद ट्रेड टेस्ट आयोजित होगा। इसके बाद सभी योग्य उम्मीदवारों के दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा और अंत में मेडिकल परीक्षा के आधार पर अंतिम चयन किया जाएगा।

How to Apply DRDO CEPTAM 11 Recruitment 2025

  • सबसे पहले अभ्यर्थी को DRDO की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • अब CEPTAM-11 Recruitment सेक्शन को खोलना है।
  • यहाँ उपलब्ध नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें।
  • इसके बाद Apply Online लिंक पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
  • आवेदन फॉर्म में सभी आवश्यक जानकारी सही-सही भरें।
  • शैक्षणिक दस्तावेज, फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें।
  • अपनी कैटेगरी अनुसार आवेदन शुल्क जमा करें।
  • अंत में फॉर्म सबमिट कर प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।

DRDO CEPTAM 11 Recruitment 2025 Important Links

DRDO CEPTAM 11 Start Date Online Form09.12.2025
DRDO CEPTAM 11 Apply OnlineApply from here
DRDO CEPTAM 11 Full NotificationDownload from here
Official Websitedrdo.gov.in
Check All Latest Jobswww.iharyana.in
Join WhatsApp Join Telegram