NIOS Class 10th and 12th Exam Fee March April 2026: एनआईओएस सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी परीक्षा मार्च/अप्रैल 2026 के लिए परीक्षा शुल्क जमा करे

NIOS Class 10th and 12th Exam Fee March April 2026: राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (NIOS) की सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी कोर्स की अगली सार्वजनिक परीक्षा मार्च/अप्रैल 2026 में आयोजित की जाएगी। इसके लिए परीक्षा शुल्क जमा करने का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थी निर्धारित तिथियों के भीतर बिना लेट फीस, लेट फीस और कंसोलिडेटेड लेट फीस के साथ अपना एग्जाम फीस ऑनलाइन मोड से जमा कर सकते हैं।

NIOS Class 10th and 12th Exam Fee March April 2026 Overview

OrganizationNational Institute of Open Schooling (NIOS)
Exam NameSecondary & Senior Secondary Public Examination March/April 2026
Notification No.71/2025
Without Late Fee21.11.2025 to 20.12.2025
Late Fee ₹150 प्रति विषय21.12.2025 to 31.12.2025
Consolidated Late Fee ₹1600 प्रति अभ्यर्थी01.01.2026 to 10.01.2026
Fee Payment ModeOnline (sdmis.nios.ac.in)
Exam SessionMarch/April 2026
Official Websitenios.ac.in

NIOS Class 10th and 12th Exam Fee March April 2026 Latest News

एनआईओएस सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी परीक्षा मार्च/अप्रैल 2026 के लिए फीस जमा करने की प्रक्रिया 21 नवंबर 2025 से शुरू हो चुकी है। बिना लेट फीस के 20 दिसंबर 2025 तक और लेट फीस ₹150 प्रति विषय के साथ 31 दिसंबर 2025 तक फीस भरी जा सकेगी। इसके अलावा ₹1600 की कंसोलिडेटेड लेट फीस के साथ 10 जनवरी 2026 तक फीस जमा की जा सकती है।

सीनियर सेकेंडरी कोर्स के अभ्यर्थियों के लिए सेकेंडरी परीक्षा पास करने के बाद दो वर्ष का अनिवार्य गैप होना जरूरी है। जिन अभ्यर्थियों का गैप पूरा नहीं हो पाया है, वे अधिकतम चार विषयों में ही पंजीकरण कर सकते हैं। परीक्षा शुल्क केवल ऑनलाइन मोड से जमा किया जाएगा।

How to Pay NIOS Class 10th and 12th Exam Fee March April 2026

  • सबसे पहले एनआईओएस की आधिकारिक वेबसाइट sdmis.nios.ac.in पर जाएं।
  • होम पेज पर परीक्षा शुल्क भुगतान (Exam Fee) लिंक पर क्लिक करें।
  • अब अपने एनरोलमेंट नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करें।
  • विषयों का चयन करें और फीस की राशि जांचें।
  • अब ऑनलाइन मोड से भुगतान पूरा करें।
  • फीस रसीद डाउनलोड करें और सुरक्षित रख लें।

NIOS Class 10th and 12th Exam Fee March April 2026 Important Links

NIOS March-April 2026 Exam FeeClick Here
NIOS March-April 2026 Exam Fee Official NotificationDownload from here
Official Websitenios.ac.in
Check All Latest Jobswww.iharyana.in
Join WhatsApp Join Telegram