HBSE Compartment Exam February March 2026: हरियाणा बोर्ड 10वी, 12वी कम्पार्टमेंट परीक्षा फरवरी/मार्च के लिए आवेदन शुरु

HBSE Compartment Exam February March 2026: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी ने सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी परीक्षा फरवरी/मार्च 2026 के लिए Essential Repeat, Compartment (ELOP), Additional Qualified, आंशिक/पूर्ण विषय अंक सुधार एवं अतिरिक्त विषय हेतु ऑनलाइन आवेदन/पंजीकरण की तिथियाँ और शुल्क जारी कर दिए हैं। अभ्यर्थियों को निर्धारित समयावधि में शुल्क जमा करके अपना आवेदन अनिवार्य रूप से पूरा करना होगा।

HBSE Compartment Exam February March 2026 Overview

BoardBoard of School Education Haryana (BSEH)
Exam NameSecondary / Senior Secondary Exam 2026
CategoryEssential Repeat / Compartment / Additional / Improvement
Notice No.13/2025
Application Start13.11.2025
Last Date Without Late Fee25.11.2025
Official Websitebseh.org.in

HBSE Compartment Exam February March 2026 Fee & Schedule

फरवरी/मार्च 2026 परीक्षा हेतु आवेदन/पंजीकरण के लिए बोर्ड ने अलग-अलग चरणों के अनुसार शुल्क और तिथियाँ निर्धारित की हैं। अभ्यर्थी नीचे दी गई समयावधि के अनुसार शुल्क जमा करके आवेदन पूरा कर सकते हैं:

शुल्क प्रकारतिथि
बिना विलम्ब शुल्क13.11.2025 से 25.11.2025
₹100 विलम्ब शुल्क सहित26.11.2025 से 02.12.2025
₹300 विलम्ब शुल्क सहित03.12.2025 से 09.12.2025
₹1000 विलम्ब शुल्क सहित10.12.2025 से 16.12.2025

HBSE Compartment Exam February March 2026 Additional Qualified Students Information

मार्च/जुलाई/सितम्बर 2025 की परीक्षा में ऐसे परीक्षार्थी जिनका मुख्य परिणाम पास था लेकिन एक अनिवार्य विषय में फेल थे, वे Additional Qualified श्रेणी में शामिल हैं। ऐसे विद्यार्थी बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर अपने पिछले रोल नंबर का उपयोग करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

HBSE Compartment Exam February March 2026 Important Instructions

सभी स्वयंपाठी परीक्षार्थी अपने आधार कार्ड एवं परीक्षा में प्रयुक्त होने वाले ID प्रूफ में दर्ज फोटो को अद्यतन करवाना सुनिश्चित करें। कई परीक्षार्थी केवल ऑनलाइन विवरण भरकर छोड़ देते हैं लेकिन शुल्क जमा नहीं करते। सफल आवेदन वही माना जाएगा, जिसमें आवेदन के साथ शुल्क भी बोर्ड के निर्धारित बैंक खाते में ऑनलाइन जमा हो।

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि के बाद किसी भी प्रकार का अतिरिक्त समय नहीं दिया जाएगा। किसी भी समस्या के समाधान हेतु बोर्ड की हेल्पलाइन 01664-254300 या ईमेल assec@bseh.org.in / srsecondary@bseh.org.in पर संपर्क करें।

How to Apply HBSE Compartment Exam February March 2026

  • बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • होमपेज में दिए गए Exam Application/Registration लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना पिछला रोल नंबर दर्ज करें (यदि आवश्यक हो)।
  • आवेदन फॉर्म में सभी आवश्यक विवरण सही-सही भरें।
  • आधार कार्ड और अन्य मान्य ID प्रूफ से फोटो अपडेट करें।
  • दस्तावेज अपलोड करें और निर्धारित शुल्क ऑनलाइन जमा करें।
  • अंत में आवेदन फॉर्म को सबमिट करें और प्रिंट आउट सुरक्षित रखें।

HBSE Compartment Exam February March 2026 Important Links

Start Date13.11.2025
Last Date (Without Late Fee)25.11.2025
Apply OnlineClick Here
Official NotificationDownload from here
Official Websitebseh.org.in
Check All Latest Updateswww.iharyana.in
Join WhatsApp Join Telegram