NTA JEE Main Session-I 2026 : एनटीए जेईई मेन सेशन-1 का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी, आवेदन शुरु

NTA JEE Main Session-I 2026: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE Main) 2026 सेशन-1 का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। JEE Main परीक्षा भारत के शीर्ष इंजीनियरिंग कॉलेजों (जैसे IITs, NITs, IIITs आदि) में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। योग्य उम्मीदवार एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा जनवरी 2026 में आयोजित की जाएगी।

NTA JEE Main Session-I 2026 Overview

Examination OrganizationNational Testing Agency (NTA)
Exam NameJoint Entrance Examination (JEE Main) 2026
SessionSession-I (January 2026)
CategoryEntrance Exam
Mode of ApplyOnline
Exam ModeComputer Based Test (CBT)
Official Websitehttps://jeemain.nta.ac.in/

NTA JEE Main Session-I 2026 Important Dates

एनटीए जेईई मेन 2026 सेशन-1 के लिए नोटिफिकेशन 31 अक्टूबर 2025 को जारी किया गया है। आवेदन प्रक्रिया 31 अक्टूबर 2025 से शुरू होकर 27 नवंबर 2025 रात 9 बजे तक चलेगी। आवेदन शुल्क का भुगतान भी 27 नवंबर 2025 तक किया जा सकता है। परीक्षा का आयोजन 21 जनवरी से 30 जनवरी 2026 के बीच होगा। परीक्षा शहर की जानकारी जनवरी 2026 के पहले सप्ताह में जारी की जाएगी। एडमिट कार्ड परीक्षा से 3–4 दिन पहले उपलब्ध होंगे और परिणाम 12 फरवरी 2026 तक घोषित किया जाएगा।

NTA JEE Main Session-I 2026 Application Fee

CategoryPaper-I OnlyPaper-I & II Both
General (Male)₹1000₹2000
General (Female)₹800₹1600
OBC (NCL) / EWS (Male)₹900₹2000
OBC (NCL) / EWS (Female)₹800₹1600
SC / ST (Male / Female)₹500₹1000
PH (Divyang) / 3rd Gender₹500₹1000
Payment ModeOnline Mode

NTA JEE Main Session-I 2026 Age Limit

JEE Main 2026 परीक्षा के लिए किसी भी आयु सीमा का प्रावधान नहीं है। हालांकि, उम्मीदवारों को संबंधित संस्थान (जैसे IITs, NITs आदि) में प्रवेश के लिए 12वीं कक्षा की उत्तीर्णता का वर्ष 2024 या 2025 होना चाहिए।

NTA JEE Main Session-I 2026 Educational Qualification

CourseQualification
B.E / B.Tech12th with PCM + one optional subject.
B.Arch12th with PCM
B.Planning2th Pass with Math

NTA JEE Main Session-I 2026 Selection Process

JEE Main परीक्षा में उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) के माध्यम से किया जाएगा। परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर ऑल इंडिया रैंक (AIR) तैयार की जाएगी, जिसके आधार पर काउंसलिंग एवं संस्थानों में प्रवेश दिया जाएगा।

How to Apply NTA JEE Main Session-I 2026 Online Form

  • सबसे पहले उम्मीदवार को NTA की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाना होगा।
  • वहां “JEE Main 2026 Session-I Registration” लिंक पर क्लिक करें।
  • नई रजिस्ट्रेशन करें और सभी जरूरी विवरण भरें।
  • अपना पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर और दस्तावेज अपलोड करें।
  • श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा करें।
  • सभी जानकारी चेक कर फॉर्म को फाइनल सबमिट करें।
  • आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।

NTA JEE Main Session-I 2026 Important Links

Start Date Apply Form31.10.2025
Last Date Apply Form27.11.2025
NTA JEE Main 2026 Apply OnlineClick Here
NTA JEE Main 2026 Official NotificationClick Here
NTA JEE Main 2026 Official Websitejeemain.nta.ac.in
Check All Latest Examswww.iharyana.in
Join WhatsApp Join Telegram