Hisar LUVAS VLDD Result 2025: LUVAS हिसार वीएलडीडी कोर्स रिजल्ट जारी

Hisar LUVAS VLDD Result 2025: लाला लाजपत राय यूनिवर्सिटी ऑफ वेटरनरी एंड एनिमल साइंसेज, हिसार ने वीएलडीडी कोर्स एडमिशन 2025-26 का रिजल्ट 28 सितंबर 2025 को जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने वीएलडीडीटी प्रवेश परीक्षा में भाग लिया था वे अब आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। वीएलडीडी कोर्स में कुल 1293 सीटें निर्धारित की गई हैं जिनमें से 1270 रेगुलर सीटें और 23 अतिरिक्त सीटें शामिल हैं।

Hisar LUVAS VLDD Result 2025 Overview

University NameLala Lajpat Rai University of Veterinary & Animal Sciences, Hisar (HR)
Course NameVeterinary and Livestock Development Diploma (VLDD)
Session2025-26
Total Seats1293 (1270 + 23 Additional Seats)
Exam NameVLDD Entrance Test (VLDDET) 2025
Exam Date28 September 2025 (Revised)
Result Date28 September 2025
Official Websiteluvas.edu.in

Hisar LUVAS VLDD Result 2025 Latest News

लाला लाजपत राय यूनिवर्सिटी ऑफ वेटरनरी एंड एनिमल साइंसेज (LUVAS) ने 2 वर्षीय वीएलडीडी कोर्स में प्रवेश हेतु आयोजित VLDDET परीक्षा का रिजल्ट 28 सितंबर 2025 को जारी कर दिया है। इस परीक्षा का आयोजन 28 सितंबर 2025 को किया गया था और इसमें कुल 100 प्रश्न पूछे गए थे। इस बार परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग लागू नहीं की गई थी।

जो भी उम्मीदवार इस प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब आधिकारिक पोर्टल luvas.edu.in पर लॉगिन करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं। रिजल्ट देखने के बाद उम्मीदवारों को काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल होना होगा।

How to Check Hisar LUVAS VLDD Result 2025

  • सबसे पहले LUVAS की आधिकारिक वेबसाइट luvas.edu.in पर जाएं।
  • इसके बाद एडमिशन सेक्शन में “VLDD Result 2025” के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आपको लॉगिन पेज पर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करना है।
  • लॉगिन करने के बाद रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • रिजल्ट डाउनलोड करें और प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

Hisar LUVAS VLDD Result 2025 Important Links

Hisar LUVAS VLDD Result 2025Download Pdf
Hisar LUVAS Official Websiteluvas.edu.in
Check All Latest Admissionswww.iharyana.in
Join WhatsApp Join Telegram