Punjab and Sind Bank LBO Admit Card 2025: पंजाब एंड सिंध बैंक में लोकल बैंक ऑफिसर के एडमिट कार्ड जारी

Punjab and Sind Bank LBO Admit Card 2025: पंजाब एंड सिंध बैंक ने लोकल बैंक ऑफिसर (LBO) भर्ती 2025 के लिए एडमिट कार्ड 26 सितंबर 2025 को जारी कर दिए हैं। इस भर्ती के तहत कुल 750 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। ऑनलाइन लिखित परीक्षा का आयोजन 5 अक्टूबर 2025 को किया जाएगा। अभ्यर्थी पंजाब एंड सिंध बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

Punjab and Sind Bank LBO Admit Card 2025 Overview

Recruitment OrganizationPunjab and Sind Bank
Post NameLocal Bank Officer (LBO) JMGS-I
Advt No.HOHRD/REC/LBO/2025
Vacancies750 Posts
Job LocationAll India
Exam ModeOnline Written Test
Monthly Pay₹48,480 – ₹85,920
Exam Date05 October 2025
Admit Card Release Date26 September 2025
Official Websitepunjabandsindbank.co.in

Punjab and Sind Bank LBO Admit Card 2025 Latest News

पंजाब एंड सिंध बैंक LBO भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 अगस्त से लेकर 11 सितंबर 2025 तक आमंत्रित किए गए थे। कुल 750 पदों के लिए यह भर्ती आयोजित हो रही है। ऑनलाइन लिखित परीक्षा 05 अक्टूबर 2025 को आयोजित की जाएगी।

एडमिट कार्ड 26 सितंबर 2025 को बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं। लिखित परीक्षा में कुल 120 प्रश्न होंगे जिनके लिए 120 अंक निर्धारित हैं और समय अवधि 2 घंटे होगी। परीक्षा में अंग्रेजी, बैंकिंग ज्ञान, सामान्य जागरूकता एवं अर्थव्यवस्था और कंप्यूटर एप्टीट्यूड से प्रश्न पूछे जाएंगे।

Punjab and Sind Bank LBO Admit Card 2025 परीक्षा की संरचना

Name of TestNo. of QuestionsMaximum MarksMedium of ExaminationDuration
English Language3030English30 Min.
Banking Knowledge4040English and Hindi40 Min.
General Awareness / Economy3030English and Hindi30 Min.
Computer Aptitude2020English and Hindi20 Min.
Total120120120 Min.

How to Download Punjab and Sind Bank LBO Admit Card 2025

  • सबसे पहले पंजाब एंड सिंध बैंक की आधिकारिक वेबसाइट punjabandsindbank.co.in पर जाएं।
  • अब “Recruitment” सेक्शन पर क्लिक करें।
  • यहां “LBO Admit Card 2025” के लिंक पर क्लिक करें।
  • फिर उम्मीदवार को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड/जन्मतिथि डालकर लॉगिन करना है।
  • अब एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • इसे डाउनलोड करें और प्रिंट निकालकर सुरक्षित रख लें।

Punjab and Sind Bank LBO Admit Card 2025 Important Links

P&S Bank LBO Exam Date05 October 2025
P&S Bank Admit Card 2025Download here
P&S Bank LBO NoticeDownload here
Official Websitepunjabandsindbank.co.in
Check All Latest Jobswww.iharyana.in
Join WhatsApp Join Telegram