IB ACIO Answer Key 2025 : इंटेलिजेंस ब्यूरो एग्जीक्यूटिव Tier I एग्जाम आंसर-की जारी

IB ACIO Answer Key 2025: इंटेलिजेंस ब्यूरो एसीआईओ ग्रेड-II / एग्जीक्यूटिव परीक्षा की ऑफिशियल आंसर की 22 सितंबर 2025 को जारी कर दी गई है। अभ्यर्थी अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की सहायता से लॉगिन करके आंसर की देख सकते हैं। इस परीक्षा का आयोजन 16 से 18 सितंबर 2025 तक किया गया था। जिन उम्मीदवारों को किसी प्रश्न के उत्तर पर आपत्ति है, वे निर्धारित शुल्क जमा करके आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं।

IB ACIO Answer Key 2025 Overview

Conducting BodyIntelligence Bureau (IB), Ministry of Home Affairs
Post NameAssistant Central Intelligence Officer (ACIO) Grade-II / Executive
Total Vacancies3717 Posts
Form Start Date19.07.2025
Last Date to Apply10.08.2025
Last Date for Offline Fee12.08.2025
Exam NameIB ACIO Grade-II / Executive Examination 2025
Tier-I Exam Date16-18 September 2025
Tier-I Exam City/Date Intimation05.09.2025
IB ACIO Admit Card 202502-04 Days Before Exam
IB ACIO Tier-I Answer Key Release22.09.2025
Mode of ExamOnline CBT
Job LocationAll India
Monthly Pay₹44,900 – ₹1,42,400
Official Websitemha.gov.in

IB ACIO Answer Key 2025 Latest News

IB ACIO ग्रेड-II / एग्जीक्यूटिव भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन 19 जुलाई से 10 अगस्त 2025 तक आमंत्रित किए गए थे। इसके बाद 16 से 18 सितंबर 2025 तक टियर-I परीक्षा आयोजित की गई थी। इस भर्ती में कुल 3717 पद रखे गए हैं जिनमें सामान्य वर्ग के लिए 1537 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 442 पद, ओबीसी के लिए 946 पद, एससी के लिए 566 पद और एसटी के लिए 226 पद आरक्षित हैं।

IB ACIO टियर-I परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे गए थे जो 100 अंकों के थे। इसमें करंट अफेयर्स, जीके, गणित, रीज़निंग और अंग्रेजी से 20-20 प्रश्न शामिल किए गए थे। प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का था और इसमें 1/4 नेगेटिव मार्किंग भी रखी गई थी। परीक्षा की अवधि 1 घंटे की थी। अब अभ्यर्थी अपनी आंसर की 22 सितंबर 2025 से आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।

How to Check IB ACIO Answer Key 2025

  • सबसे पहले इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) की आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in पर जाएं।
  • इसके बाद IB ACIO Tier-I Answer Key 2025 लिंक पर क्लिक करें।
  • अभ्यर्थी को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड भरकर लॉगिन करना होगा।
  • लॉगिन करने के बाद अभ्यर्थी अपनी IB ACIO परीक्षा की आंसर की देख सकते हैं।
  • यदि किसी प्रश्न पर आपत्ति है तो अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क जमा कर आपत्ति दर्ज कर सकते हैं।
  • अभ्यर्थी आंसर की को सेव या प्रिंट भी कर सकते हैं।

IB ACIO Answer Key 2025 Important Links

IB ACIO Tier-I Answer Key 2025Check Fom Here
Official Websitemha.gov.in
Check All News Updateswww.iharyana.in
Join WhatsApp Join Telegram